भाजपा प्रत्याशी के नाम का दुरुपयोग करने पर शिकायत

By AV News

उज्जैन। मतदान से ठीक पहले शनिवार को लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की शिकायत हुई है। आरोप है कि परमार द्वारा ट्रू कॉलर से करवाई जा रही टेली कॉलिंग में भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नाम का उपयोग किया जा रहा है। मामले में एसपी ने ट्रूकॉलर और परमार को डिटेल्स के लिए नोटिस जारी किए हैं।

केशवनगर निवासी पुनीत पिता अनूपकुमार जैन ने एसपी, जिला निर्वाचन अधिकारी व साइबर क्राइम ब्रांच को शिकायत कर बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवार परमार द्वारा प्रचार के लिए किए जाने वाले फोन पर ट्रू कॉलर में भाजपा प्रत्याशी फिरोजिया का नाम दिखाया जा रहा है।

मोबाइल और अन्य नंबर से फिरोजिया के नाम का दुरुपयोग कर मिथ्या प्रचार किया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस के उम्मीदवार महेश परमार का कहना है कि भगवान महाकाल की कृपा से मेरा स्वयं का नाम काफी है। मुझे किसी दूसरे के नाम के उपयोग की जरूरत नहीं। यह भाजपा का षड्यंत्र हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले में ट्रू कॉलर और महेश परमार को डिटेल्स देने के लिए नोटिस दिया है।

Share This Article