सेवा कार्य के 30 दिन पूरे, श्रावण मास में महाकाल भक्तों को कराया भोजन

By AV News

उज्जैन। मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा सावन महीने में कावड़ यात्री और श्रद्धालुओं को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन प्रसादी वितरित की गई। 19 अगस्त को इस महा अभियान के 30 दिन पूर्ण हुए।

अंतिम दिवस राजा मानसिंह तोमर की 523वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता तोमर, गौ रक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष हिंदूवादी नेता मनीषसिंह चौहान, क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी अंगदसिंह भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीरसिंह पंवार, दिनेशसिंह चावड़ा ने सर्वप्रथम राजा मानसिंह तोमर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

तत्पश्चात पवन पुत्र हनुमान को साबूदाना खीर का भोग लगाकर खीर वितरित की। लगातार 7 घंटे तक हजारों श्रद्धालुओं ने खीर प्रसादी का प्रसाद ग्रहण किया। जिन गो रक्षा न्यास के कार्यकर्ताओं ने 30 दिन तक भोजन प्रसादी बनाने में सहयोग किया उनका क्षत्रिय महासभा द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में न्यास के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article