Advertisement

Congress अध्यक्ष का चुनाव कब होगा और कौन होगा?

कांग्रेस का सांगठनिक चुनाव शुरू हो चुका है और फिलहाल चर्चा है कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा. सोनिया गांधी अब वृद्ध हैं और स्वास्थ्य समस्याओं से भी पीड़ित हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ऐसे में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा, उम्मीद है। लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि अध्यक्ष पद के लिए किसे मनोनीत किया जाएगा। इस बीच कांग्रेस की ओर से 28 अगस्त को बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम तय किया जाएगा.

यह जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को अपराह्न साढ़े तीन बजे कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक बुलाई गई है.

Advertisement

इसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर चर्चा कर मंजूरी दी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसके अलावा किसी अन्य नेता ने ऐसी इच्छा व्यक्त नहीं की है। राहुल गांधी के अलावा किसी अन्य नेता का नाम प्रस्तावित नहीं किया गया है।

Advertisement

ऐसे में इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत को मैदान में उतारने की भी बात कही गई है.

हालांकि इन चर्चाओं को खुद अशोक गहलोत ने खारिज किया है। अशोक गहलोत ने गुजरात में कहा कि वह मीडिया से भी सुन रहे हैं कि उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं।

Related Articles