टीआई बोले…पूछताछ के बाद गबन की राशि रिकवरी के प्रयास होंगे
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। अपने वेयर हाउस में रखे शासकीय गेहूं की हेराफेरी कर उसकी जगह भूसे की बोरियां रखने के मामले में मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक ने संचालक विजय सिंह गौतम व उसके साथी के खिलाफ घट्टिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड पर लिया है।
टीआई डीएल दसोरिया ने बताया कि ग्राम बच्चूखेड़ी स्थित श्री गौतम वेयर हाउस में वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया शासकीय खरीदी का गेहूं रखा था। एसडीएम राजाराम करजरे ने टीम के साथ वेयरहाउस का निरीक्षण किया तो पता चला कि रिकार्ड में मौजूद 28,174 में से सिर्फ 12,006 बोरियां मिली। बोरी के रूप में गेहूं की जगह भूसा, कंकड़, डस्ट, छानन भरा था बाकि की बोरियां गायब थीं जिनकी कीमत 3 करोड़ 52 लाख रुपए से अधिक थी। इस गेहूं की हेराफेरी से शासन को करोड़ों का नुकसान हुआ था।
मामले में 27 दिसंबर 2024 को मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक अविनाश व्यास ने घट्टिया थाने में कांग्रेस नेता विजय सिंह गौतम और उनके साथी नरेन्द्र जाट के खिलाफ केस दर्ज कराया था। टीआई दसोरिया ने बताया कि 9 अप्रैल को मुख्य आरोपी गौतम और अगले दिन उसके साथी नरेन्द्र जाट को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड पर लिया गया है जबकि तीसरा आरोपी शाखा प्रबंधक भगवान पटेल की तलाश की जा रही है।