उज्जैन :महिदपुर के कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज करने के विरोध में शनिवार को कांग्रेसियों ने एसपी आफिस का घेराव कर दिया। वह जुलूस के रूप में एस पी आफिस पहुंचे और नाराजगी जाहिर की।
यहां हम आपको बता दें कि शुक्रवार को महिदपुर में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान को पीट दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। इनमें 15 कांग्रेस से जुड़े हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने टीआई को सस्पेंड करने के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जीतू ने कहा, एफआईआर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम नहीं हटे तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुन लें, सत्ता के मद में आप विपक्ष को दबा नहीं सकते।।