Advertisement

महापौर को जगाने के लिए कांग्रेसी बजाएंगे ढोल ढमाके

रोज पानी देने पर कांग्रेस ने फिर खोला मोर्चा, नेता प्रतिपक्ष बोले- अपनी नाकामियों को छुपा रहे महापौर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

स्मार्ट सिटी योजना में 24 घंटे पानी देने का प्रावधान, लेकिन उज्जैन में एक दिन छोडक़र जलप्रदाय करवा रहे हैं महापौर

 

उज्जैन। शहर में रोजाना जलप्रदाय करने को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है। महापौर के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला है और चेतावनी दी है कि यदि रोजाना जलप्रदाय शुरू नहीं किया गया तो महापौर को जगाने के लिए ढोल बजाए जाएंगे।

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि उज्जैन शहर को जलापूर्ति करने वाला गंभीर डेम भगवान महाकालेश्वर की कृपा से पूर्ण क्षमता तक भर चुका है। परंतु शहर में प्रतिदिन जल सप्लाई करने के बारे में भाजपा शासित परिषद विचार तक नहीं कर पा रही है। पिछले 20 दिनों से देख रहे हैं कि रोजाना पानी देने को लेकर महापौर अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं रवि राय ने कहा कि मुकेश टटवाल महापौर हैं और उनका कर्तव्य है कि वह नागरिकों को अपने निर्णय के माध्यम से सुलभ मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें और अव्यवस्थाओं को व्यवस्था में बदलें। लेकिन यहां व्यवस्था होने के बावजूद आम नागरिकों को परेशान करने के तरीके महापौर द्वारा खोजे जा रहे हैं। अगर पीएचई के पंप खराब है तो उन्हें ठीक कराने की जिम्मेदारी उनकी है। अगर अधिकारी कर्मचारियों का स्टाफ काम नहीं करना चाहता है तो उन्हें हटाना चाहिए। यह प्रक्रिया पूरी करने के बजाय वह कह रहे हैं कि हम गर्मी में पानी दे देंगे।

Advertisement

रहवासियों को रोजाना पानी की जरूरत

राय और भाटी ने कहा कि शहर में रोजाना लाखों श्रद्धालु आते हैं। शहर में लाखों नागरिक भी निवास करते हैं। इन सभी को पानी की आवश्यकता बड़ी मात्रा में होती है। पिछले मार्च माह से ही नागरिक पानी की व्यवस्था में उलझे हुए हैं परंतु पीएचई विभाग पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है।

शहर में तत्काल रोजाना जलप्रदाय किया जाए

राय ने कहा कि शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय तत्काल प्रारंभ किया जाना चाहिए। महापौर को इस संबंध में अफसरों से प्रतिवेदन मांगने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अधिकारी तो प्रतिदिन सप्लाई के काम से बचना चाहते हैं । वरिष्ठ पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, सुलेखा राजेंद्र वशिष्ठ, सपना सांखला, राजेंद्र गब्बर कुवाल, अर्पित दुबे, छोटेलाल मंडलोई, पूनम मोहित जायसवाल, मेहताब शाह लाला, इमरान भाई, प्रेमलता ओम प्रकाश रामी, निकिता परमानंद मालवीय, नजमा फिरोज पठान, अनवर नागोरी, जाहिद पहलवान, शाहीन मुजीब सुपारी वाला, नाजिया बी ने कहा कि अगर प्रतिदिन जलप्रदाय नहीं किया तो अधिकारियों और महापौर की नींद उड़ाने के लिए संपूर्ण कांग्रेस पार्टी ढोल ढमाकों के साथ महापौर कार्यालय और निवास का घेराव करेगी।

पीएचई के पास ना तो टैंकर ना ही कर्मचारी

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पीएचई के पास ना तो पर्याप्त मात्रा में टैंकर की व्यवस्था है और ना ही पर्याप्त मात्रा में हैंडपंप खनन, मोटरों का काम विभाग कर पाया है। हैंडपंप सुधारने वाले लोग भी पीएचई के पास नहीं हैं। एक दिन शिकायत करने पर 8 दिन तक हैंडपंप ठीक नहीं कर पाते। पीएचई विभाग अक्षम हो चुका है और इस विभाग पर किसी का नियंत्रण नहीं है। ऐसी स्थिति में आने वाले 6 माह तक नगर के नागरिकों के सामने पर्याप्त मात्रा में जल होने के बाद भी प्रतिदिन जल नहीं देना नगर के नागरिकों को तरसाते रहना कहां तक उचित है।

गंभीर से पानी की चोरी तक नहीं रोक पा रहे

नेताओं का आरोप है कि अफसर गंभीर डेम के आसपास होने वाली सिंचाई और पानी की चोरी को रोक नहीं पा रहे हैं। दिसंबर, जनवरी, फरवरी में ही डेम में पानी कम होने लगता है। ऐसी स्थिति में अगर शहर के बोरिंग हैंडपंप कुंआ से प्रतिदिन पानी निकाला जाएगा तो वह भी अप्रैल में खत्म हो जाएगा। इससे अच्छा है कि गंभीर डेम से नागरिक को प्रतिदिन जलप्रदाय हो ताकि शहर का वाटर लेवल कम ना हो। फिर उज्जैन में हमारे पास नर्मदा नदी के पानी आने की संभावना भी बनी है और सरकारों के दावे भी है कि हमने उज्जैन में नर्मदा नदी को ला दिया है आखिर वह दावे का परीक्षण भी हो जाएगा।

Related Articles