भाई को जेल से छुड़वाने के लिए आरक्षक ने बनाया चोर गिरोह

चोरी के लिए रिश्तेदारों और मित्रों को साथ लिया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्वालियर के आसपास की हैं चोरी की वारदातें

18 लाख की लूट में शामिल आरक्षक का भाई

डबरा पुलिस ने एसपी को दी गिरोह की जानकारी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागदा में शराब व्यापारी से हुई 18 लाख की लूट में मामले में पकड़े गए आरोपी को बचाने के लिए उसके आरक्षक भाई ने चोर गिरोह बनाया था और इसी के जरिए वारदातें करवाने लगा था। उज्जैन मेें भी उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसको दबोच लिया है।

पिछले दिनों नागदा में शराब कारोबारी से 18 लाख रुपए की लूट हुई थी। पुलिस ने राहुल जाटव उर्फ गुठली को इस मामले में गिरफ्तार किया था। उसे बचाने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इस कारण राहुल के भाई रवि ने चोर गिरोह बनाया और वारदातें करवाने लगा लेकिन वह कुछ बड़ा कर पाता इसके पहले ही पकड़ा गया। मामले का खुलासा ग्वालियर में पकड़े गए चोर गिरोह से हुआ है। ग्वालियर के डबरा में ११ जुलाई की रात तीन स्थानों चोरी हुई थी जिसमें शुगर मिल कॉलोनी में रहने वाले अवतार रावत की स्कॉर्पियो चोरी हुई थी। श्याम विहार कॉलोनी के सियाराम बघेल के घर से सोने-चांदी के जेवर के अलावा नकदी पर हाथ साफ किया गया।

इसी कॉलोनी में एक और वारदात हुई। पुलिस ने सीसीटीवी से स्कार्पियो की लोकेशन ट्रेस की। तब पता चला कि इस गिरोह में रवि जाटव शामिल है जो राजगढ़ के कालीपीठ थाने में आरक्षक पद पर तैनात है। पुलिस ने रवि को उसके सरकारी मकान राजगढ़ से पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो पता चला कि रवि और उसके पांच साथियों ने डबरा में इटावा होटल के पास एक कमरा लिया था। यहां रहकर वे सूने मकानों की जानकारी जुटाते थे। १० जुलाई की रात रवि अपनी वैगनआर से डबरा आया। चोरी करने गए तो बघेल की स्कार्पियो की चाबी मिल गई। स्कार्पियो लेकर गिरोह आगे बढ़ा इसी बीच पुलिस को चोरी की खबर मिल गई।

पुलिस ने पीछा किया। गिरोह ने गाड़ी पनिहार के जंगल में छोड़ दी और फरार हो गए। रवि एक पेट्रोल पंप पहुंचा। वहां पुलिस ने उसे पहचान लिया कि यह वही व्यक्ति है जो स्कार्पियो में था। रवि यहां से भी भाग निकला। बाद में उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसके साथी वीरेंद्र, मनोज, अरविंद और एक सराफा व्यापारी को पकड़ लिया। डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल के अनुसार इस गिरोह में करीब 20 सदस्य हैं जो अब मुरैना, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और भिंड में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें अधिकांश आपस में रिश्तेदार हैं। रवि से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसका भाई राहुल जाटव उर्फ गुठली उज्जैन जिले ेके नागदा में हुई 18 लाख की लूट के मामले में जेल में बंद है। उसे छुड़ाने के लिए रुपए की जरूरत थी इसलिए उसने चोरी का प्लान बनाया था और गिरोह बनाकर चोरी करने लगा। फिलहाल वह रिमांड पर है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को कई दिनों से तलाश थी गिरोह की: गोयल

डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि ग्वालियर रेंज में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर इस गिरोह की पिछले कई दिनों से तलाश थी। मुखबीर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कार्पियो का पीछा किया तब आरक्षक रवि पहचान में आ गया। उसे पकडऩे की कोशिश की गई लेकिन वह पेट्रोल पंप से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस की दबिश में वह पकड़ में आ गया। पुलिस टीम गिरोह के सभी लोगों को पकडऩे में लगी हुई है।

उज्जैन लाएंगे आरक्षक रवि को: एसपी
एसपी प्रदीप शर्मा नेे बताया कि उन्हें ग्वालियर पुलिस से रवि के बारे में जानकारी मिल गई है। पता चला है कि उसके गिरोह ने उज्जैन में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी। डबरा पुलिस उसके पूरे गिरोह को पकडऩे में लगी हुई है। गुठली के बारे में एसपी ने बताया कि पिछले दिनों नागदा में शराब व्यापारी के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने उस चोरी का खुलासा करते हुए राहुल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। राहुल तभी जेल में बंद है।

Related Articles

close