Advertisement

महाकाल थाने के आरक्षक को ऑटो ड्रायवर ने पीटा और बोला- दोबारा रोका तो जान से खत्म कर दूंगा

पुलिस प्रशासन की प्लानिंग फेल, ऑटो वालों की दादागिरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।एक ओर प्रशासन, आरटीओ, यातायात पुलिस द्वारा शहर में मनमाने तरीके से दौड़ रहे आटो-ई रिक्शा को नियंत्रित कर शहर का यातायात सुधारने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उक्त वाहन चालकों की दादागिरी अब चरम पर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को एक ऑटो चालक ने महाकाल थाने के आरक्षक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है।

 

पुलिस ने बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक मोनेन्द्र प्रताप सिंह कंसाना पिता यशवंत सिंह कंसाना 27 वर्ष ने ड्यूटी के दौरान आटो क्रमांक एमपी 13 आर 4029 के चालक को बेरिकेड हटाकर आटो निकालने से रोका तो आटो चालक वाहन रास्ते में खड़ा कर उतरा और उसने आरक्षक मोनेन्द्र के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

Advertisement

वह बेरिकेड हटाकर अपना आटो ले जाने की जिद पर अड़ा था। मोनेन्द्र ने उसे गाली गलौज से रोका तो ड्रायवर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

लोगों ने बीच बचाव किया तो ड्रायवर अपना वाहन वापस लेकर जाते हुए बोला मुझे इस्माइल हुसैन कहते हैं, दुबारा आटो रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर दूंगा। मोनेन्द्र ने थाने पहुंचकर आटो चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया।

Advertisement

Related Articles