नशे में श्रद्धालुओं से अभद्रता कर डंडा दिखाने वाला ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान महाकाल की दूसरी सवारी के दर्शन करने इंदौर से आए श्रद्धालुओं के साथ नशे में अभद्रता कर उन्हें डंडा दिखाने वाले ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को एसपी प्रदीप शर्मा ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई।

दरअसल, भगवान महाकाल की दूसरी सवारी के दर्शन करने के लिए 21 जुलाई को इंदौर के श्रद्धालु ऑटो से उज्जैन आए थे। चारधाम पार्किंग पर उन्होंने ऑटो पार्क की थी तभी उनकी वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के आरक्षक गजेंद्र सिंह से कहासुनी हो गई। इस दौरान आरक्षक नशे में लग रहा था जिसके बाद श्रद्धालुओं ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया।

यह देख आरक्षक ने पहले तो श्रद्धालुओं से मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने वहीं पड़ा डंडा उठाया और उसे दिखाते हुए धमकाने लगा। इस पूरे घटनाक्रम को श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया। 38 सेकंड के इस वीडियो में श्रद्धालुओं ने आरक्षक पर शराब पीकर ड्यूटी करने और दुव्र्यवहार के आरोप लगाए हैं। वीडियो की पुष्टि होने के बाद एसपी ने आरक्षक गजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

श्रद्धालुओं ने एक और वीडियो वायरल किया था
इन्हीं श्रद्धालुओं ने 36 सेकंड का दूसरा वीडियो भी वायरल किया है। जिसमें चारधाम पार्किंग पर एक शख्स उनसे ऑटो का परमिट मांगता नजर आ रहा है लेकिन जब श्रद्धालु वीडियो बनाने लगते हैं तो वह चुपचाप कुर्सी पर जाकर बैठ जाता है। इस संबंध में एडिशन एसपी नितेश भार्गव ने बताया श्रद्धालुओं ने जो दूसरा वीडियो वारयल किया है, वह अभी संज्ञान में नहीं आया है।

Related Articles

close