अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। एक आरक्षक को बीयर बार में अपने हथियार के साथ शराब पीना अब जाकर महंगा पड़ा है। उसे लंबी चली जांच के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है। उसके साथ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। बता दें कि उज्जैन में पदस्थ रहे आरक्षक राहुल होलकर ने अपने एक अन्य साथी आरक्षक के साथ बीयर बार में जाकर टेबल पर पिस्टल रखकर शराब पी थी। तब से राहुल निलंबित था। जांच पूरी होने के बाद उसे गुरुवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।मामला 7 दिसंबर 2023 का है।
रात लगभग 9 बजे आरक्षक राहुल होलकर, बैज नंबर 1120 अपने साथी आरक्षक शिवप्रताप राजावत के साथ बडऩगर बायपास रोड स्थित माली तडक़ा बीयर बार में गया। आरोपी आरक्षक सादे कपड़ों में था। इसके बावजूद वह सरकारी सर्विस पिस्टल टेबल पर रखकर शराब पीता पकड़ाया था।इस घटना के बाद राहुल को लाइन भेज कर उस पर जांच बैठा दी गई थी।
करीब डेढ़ वर्ष बाद आरक्षक राहुल की हरकत को पुलिस विभाग की गरिमा के प्रतिकूल, अत्यंत अनुशासनहीन तथा सेवा आचरण नियमों का घोर उल्लंघन मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई।इसके साथ ही विभागीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीन आचरण के लिए पुलिस लाइन उज्जैन में तैनात मामले के अन्य आरोपी आरक्षक शिवप्रताप राजावत पर एक वेतन वृद्धि रोकने का दंड लगाया गया है।