कंटेनर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, एक युवक की मौत

उज्जैन। तेज रफ्तार से दौड़ रहे कंटेनर ट्रक चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए देवास रोड पर बाइक को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कंटेनर ट्रक के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नागझिरी थाना पुलिस के अनुसार होंडा कार शोरूम के पास तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ट्रक के चालक ने बाइक को टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार कालू पिता नारायण राठी निवासी इंदिरानगर नागझिरी, कैलाश पिता त्रिलोकचंद माली निवासी उद्योगपुरी नागझिरी और पंचायत प्रेस के पास नागझिरी निवासी रवि पिता गोविंद यादव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दो चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रवि यादव को सांवेर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल कालू और कैलाश का उपचार चल रहा है। पुलिस ने कंटेनर ट्रक के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

अज्ञात लाश मिली

उज्जैन। जीआरपी को फ्रीगंज ब्रिज के नीचे से झाडिय़ों के पास अज्ञात शख्स की लाश मिली है। जिसमें पीएम के लिए भेजा गया है। जांच अधिकारी कैलाश ठाकुर का कहना है कि मृतक के पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे पहचान हो सके। उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी मौत कैसे हुई, इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल जीआरपी ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related Articles