संविदा कार्यपालन यंत्री बोले तीन दिन दो पूर्व निगम सभापति ने कहा पांच दिन दिए

दस महीने से खुदा पड़ा गाड़ी अड्डा-तेलीवाड़ा रोड, लोगों का गुस्सा फूटा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक घंटे तक लोगों ने किया चक्काजाम, शाम से शुरू हो गया काम
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन में चौड़ीकरण का काम कछुआ गति से चल रहा है। गाड़ी अड्डा चौराहा-तेलीवाड़ा, कोयला फाटक-सेंट्रल कोतवाली, खजूर वाली मस्जिद- केडी रोड के काम महीनों से चल रहे हैं। खुदी सड़कें, सड़क पर बहते सीवेज वाटर से परेशान वार्ड नंबर 16 के रहवासियों का गुस्सा मंगलवार को फट गया। उन्होंने तेलीवाड़ा चौराहे पर एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने मोहन टॉकिज के सामने का गड्ढ़ा तीन दिन में भरने की मोहलत मांगी तो पूर्व निगम सभापति
आजाद यादव ने पांच दिन का वक्त दिया। यादव ने कहा कि अगर पांच दिन बाद काम पूरा नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा। इस
चेतावनी का असर यह रहा कि शाम होते-होते काम शुरू हो गया।
दरअसल रोड चौड़ीकरण के काम की गति शहर में बहुत धीमी है। खासकर पुराने शहर में। यहां एफएआर-मुआवजा के मसले के चलते सड़कें खुदी पड़ी हैं। निगम अफसरों में समन्वय की कमी भी है और इसके चलते न तो नालियां बन रहीं हैं, न नल कनेक्शन हो रहे हैं। दोनों काम में हो रही लेतलाली के चलते सड़क निर्माण काम रुका हुआ है। वार्ड नंबर १६ में आने वाले तेलीवाड़ा क्षेत्र में दस महीने से मोहन टॉकिज के सामने वाला हिस्सा खुदा पड़ा है। संकेतक नहीं लगे होने से टू-व्हीलर वाले इस रोड पर आ रहे हैं और उलझ कर हादसे का शिकार हो रहे हैं।
पुरानी नालियां टूट चुकी हैं और इनका गंदा पानी गड्ढों में स्थायी रूप से फैल रहा है। स्कूली बच्चे, बड़े-बुजुर्ग और वाहनों का निकलना दूभर हो गया है। इससे लोग बेहद आक्रोशित हैं और मंगलवार को उन्होंने पूर्व निगम सभापति आजाद यादव और पार्षद पूनम मोहित जायसवाल के नेतृत्व में चक्काजाम कर दिया। एक घंटे से अधिक समय तक चले चक्काजाम के दौरान क्षेत्रीय रहवासी नगर निगम के भाजपा बोर्ड को उज्जैन की हालत खराब करने का जिम्मेदार ठहराते रहे। चूंकि आंदोलन को लीड छात्र नेता रह चुके आजाद यादव कर रहे थे, ऐसे में नगर निगम के अपर आयुक्त पवन सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी डीबीएस तोमर, नगर निगम सहायक यंत्री डूंगरसिंह परिहार, संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव दौड़ते-भागते पहुंचे।
तीन दिन समतलीकरण और एक महीना रोड चालू करने के लिए मांगा
पीयूष भार्गव ने कहा कि सड़क को चलने लायक बनाने के लिए उन्हें तीन दिन चाहिए तो आजाद यादव ने कहा कि तीन नहीं पांच दिन दिए। अगर पांच दिन बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा। पार्षद पूनम मोहित जायसवाल ने बताया कि तेलीवाड़ा क्षेत्र के साथ निजातपुरा क्षेत्र में भी काम ठप पड़ा हुआ है। नगर निगम के अधिकारियों, ठेकेदारों के निकम्मेपन से काम नहीं हो रहे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रवि राय, राजेश राणा, धारा सिंह पहलवान, फारूक मंसूरी, राज चौहान, हर्षवर्धन आजाद यादव, विक्रांत जैन, बसंत परिहार, नरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या रहवासी मौजूद थे।
कोई सुनने को तैयार नहीं है…
दस महीने से वार्ड नंबर १६ की मुख्य सड़क खुदी पड़ी है। लोग परेशान हो रहे हैं। चौड़ीकरण में मकान टूट गए हैं लेकिन अब तक ना तो नालियां बनी हैं ना ही सड़क। ऐसे में लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। निगम के अफसर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। उन्हें पांच दिन का समय दिया है।
-आजाद यादव, पूर्व सभापति उज्जैन नगरनिगम
तेलीवाड़ा- निजातपुरा रोड पर नाली निर्माण का मसला था। यहां एक मकान के मुआवजे का मामला भी था। मुआवजे का मसला हल हो गया है। कांट्रेक्टर ने मंगलवार शाम से काम शुरू कर दिया है।
-पवनसिंह
अपर आयुक्त नगरनिगम
दस महीने से काम चल रहा है और अभी तक पूरा नहीं हुआ। लोग रोज बदबू झेल रहे हैं, गड्ढों में गिर रहे हैं। नगरनिगम ध्यान ही नहीं दे रहा है।
-पूनम मोहित जायसवाल पार्षद वार्ड नंबर १६









