20 लाख का ठेका, 1 रुपया भी नहीं दिया… अब काम रुका

सेंटपाल तिराहे पर फूटी लाइन गड्ढा खोदा लेकिन काम अधूरा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कानीपुरा और सेंटपाल स्कूल की तरफ जाने वाले एमआर फाइव फोरलेन के जंक्शन पर पेयजल लाइन फूटने के बाद इसे दुरुस्त करने का काम अधर में पड़ गया है।

ठेकेदार का कहना है कि तीन साल पहले उसने 20 लाख का ठेका लिया था, आज तक एक रुपए का भुगतान नगर निगम ने नहीं किया। अब ठेके की मियाद ही खत्म हो चुकी। ठेकेदार ने भुगतान न मिलने के कारण काम पूरा करने से हाथ खड़े कर दिए हैं।
नतीजतन आम लोगों को रोज ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा। सेंटपाल तिराहे पर दस दिन पहले पाइप लाइन में लीकेज आ गया था। पीएचई के ठेकेदार ने इसे दुरुस्त करने का काम शुरू किया लेकिन क्लांप नहीं होने के कारण काम अधर में पड़ गया। सूत्रों के अनुसार ठेकेदार को अब तक पीएचई द्वारा भुगतान नहीं किया गया है।
इस कारण भी ठेकेदार नाराज है। हाल ये है कि ठेके की मियाद खत्म हो जाने के बाद भी उसे पैसा नहीं मिला और अब भी लाइन मरम्मत के कार्य कराए जा रहे हैं। हालांकि ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह जा कहना है कि लाइन को ठीक करने के लिए उसने क्लांप मंगाए हैं। इनको लगाने के बाद जल्द ही गड्ढा भर दिया जाएगा।
8 फीट चौड़ा गड्ढा, बसें आने पर लग रहा जाम
लोकसभा चुनाव के प्रचार की जंग के बीच यह गड्ढा आम लोगों के लिए मुसीबत का विषय बना हुआ है। गड्ढे के आसपास बेरिकेड लगाए गए हैं। इस कारण निगम की सिटी बसों सहित प्राइवेट बसों और ट्रकों के आने पर ट्रैफिक जाम के हालात बन रहे। इससे दुर्घटना का अंदेशा भी लोगों को सता रहा।
बाहर डेम बना रहे और उज्जैन में पैसा लगा रहे…
ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह ने ‘अक्षरविश्व’ से चर्चा में बताया उसने तीन साल पहले 20 लाख रुपए में ठेका लिया था। सारे काम करने के बाद भी नगर निगम पीएचई द्वारा भुगतान करना तो दूर बिल ही नहीं बनाए जा रहे। इंदिरा नगर निवासी सिंह ने बताया वे उज्जैन से बाहर ठेके पर डेम बना रहे और वहां से जो पैसा मिल रहा उससे उज्जैन में पीएचई के मरम्मत कार्य कर रहे। ठेके की अवधि भी खत्म हो चुकी है। इसके बाद भी विभाग जो काम बता रहा उसे पूरा कर रहे। इसके बाद भी अगर बिलों का भुगतान नहीं होगा तो काम कैसे करूं?
मैं दिखवाता हूं सेंटपाल तिराहे पर क्या स्थिति है, उसे दिखवाता हूं।-एनके भास्कर, ईई पीएचई








