आर्थिक तंगी से ठेकेदार ने सल्फास खाकर दी जान

परिजन बोले… निर्माण कार्यों के लेता था ठेके
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सांईविहार कालोनी थाना नागझिरी क्षेत्र में रहने वाले कंस्ट्रक्शन ठेकेदार ने बीती रात घर में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

सुरेशचंद राठौर पिता गणेशचंद 47 वर्ष निवासी सांईविहार कालोनी नागझिरी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार था। उसने बीती रात घर में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। सुरेश के भाई योगेश राठौर ने बताया कि भाभी वर्षा दूसरी मंजिल स्थित कमरे में थीं और भतीजा पीयूष बाजार गया था उसी दौरान सुरेश ने सल्फास खा ली। परिजन उसे प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां देर रात सुरेश की मृत्यु हो गई। योगेश राठौर ने बताया कि सुरेश आर्थिक तंगी के कारण डिप्रेशन में था। जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। संभवत: इसी कारण उसने आत्महत्या की। नागझिरी पुलिस ने मामला जांच में लिया है।








