एनडीए में नीतीश के सीएम फेस पर विवाद शाह की तरह चिराग बोले- चुनाव बाद फैसला

नईदिल्ली, एजेंसी। एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं, लेकिन सीएम फेस को लेकर चर्चा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- हमारा 5 दल का गठबंधन है, जितने विधायक जीतकर आएंगे स्वयं अपना नेता चुनेंगे। इससे पहले 17 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था की नीतीश कुमार पर न सिर्फ भाजपा, बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला विधायक दल करेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इधर, बिहार चुनाव के पहले फेज की वोटिंग में सिर्फ 19 दिन हैं। 20 अक्टूबर को पहले फेज के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर साझा बयान नहीं आया। हालांकि, कांग्रेस 53 उम्मीदवार उतार चुकी है। पहली लिस्ट में 48 नाम थे, शनिवार को जारी दूसरी लिस्ट में 5 नाम थे। रविवार को आरजेडी ने अपनी पहली ऑफिशियल लिस्ट जारी की है, जिसमें नामांकन कर चुके 52 कैंडिडेट्स के नाम हैं। राघोपुर में तेजस्वी यादव का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी सतीश यादव से होगा।










