ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में यात्रियों के लिए सुविधा, रतलाम मंडल के कई स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन स्पेशल किराया के साथ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। ट्रेन रतलाम मंडल के स्टेशनों से गुजरेगी।

वापी मालदा टाउन वापी स्पेशल
गाड़ी संख्या 09047 वापी मालदा टाउन स्पेशल 24 अप्रैल को वापी से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.25/05.35, गुरुवार) एवं नागदा (06.45/06.47) होते हुए 26 अप्रैल को 06.00 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09048 मालदा टाउन वापी स्पेशल 26 अप्रैल को मालदा टाउन से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (16.15/16.17, रविवार) एवं रतलाम (17.00/17.10) होते हुए 29 अप्रैल को वापी पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वलसाड, नवसारी, उधना, सूरत, सायण, भरुच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मोंगहिर, सुल्तानगंज, भागलपुर और साहिबगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।बांद्रा टर्मिनस बरौनी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
09043 बांद्रा टर्मिनस बरौनी स्पेशल 24 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (06.25/06.35, गुरुवार) एवं नागदा (07.45/07.47) होते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार 09044 बरौनी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (19.15/19.20, रविवार), रतलाम (20.05/20.15) होते हुए सोमवार को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, सूरत, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग,बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
वडोदरा कटिहार वडोदरा स्पेशल
09101 वडोदरा कटिहार स्पेशल 24 अप्रैल को वडोदरा से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (03.45/03.55, गुरुवार) एवं नागदा (04.40/04.42) होते हुए 26 अप्रैल को 16.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09102 कटिहार वडोदरा स्पेशल 27 अप्रैल को कटिहार से 15.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (02.10/02.12, सोमवार) एवं रतलाम (02.57/03.07) होते हुए 29 अप्रैल को 07.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना, आगराफोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा और नौगछिया स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
स्पेशल ट्रेन का संचालन
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर सियालदह से वडोदरा के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 03109 सियालदह वडोदरा स्पेशल 25 जून तक सियालदह से प्रति मंगलवार को 07.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (15.00/15.05, बुधवार) होते हुए बुधवार को 20.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 02110 वडोदरा सियालदहस्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक वडोदरा से प्रति गुरुवार को 16.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.30/20.40, गुरुवार) होते हुए प्रति शनिवार को 01.30 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर कोच रहेंगे।
प्रयागराज स्टेशन पर मेजर अप ग्रेडेशन कार्य के चलते चार ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
उज्जैन। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर मेजर अप ग्रेडेशन कार्य के कारण प्लेटफार्म 7 एवं 8 को बंद किया जा रहा है। इसके कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली चार ट्रेन प्रयागराज स्टेशन नहीं जाकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
1 मई से 5 जून तक दरभंगा से चलने वाली 15559 दरभंगा अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस वाया वाराणसी- जीवनाथपुर- प्रयागराज छिवकी- मानिकपुर चलेगी।
3 मई से 7 जून तक अहमदाबाद से चलने वाली 15560 अहमदाबाद दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी चलेगी।
28 अप्रैल से 9 जून तक अहमदाबाद से चलने वाली 19421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन चलेगी।
30 अप्रैल से 11 जून तक पटना से चलने वाली पटना अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.- प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर चलेगी।








