कूलर सुधार रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई

पीएम रूम के बाहर बिलखते रहे परिजन
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम लेकोड़ा में सोमवार रात घर में कूलर सुधार रहे युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान परिजन रोड पर ही बिखलते रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रवि पिता राधेश्याम पटेल (२८) निवासी लेकोड़ा है। परिजनों ने बताया कि वह सोमवार रात को घर में कूलर सुधार रहा था तभी अचानक उसे करंट लग गया और वह बेसुध होकर गिर गया। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्ट्र्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रवि खेती करता था और शादीशुदा था, उसके दो बच्चे भी हैं।
सिसकते रहे परिजन
रवि की मौत से परिवार को गहरा धक्का लगा है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि घर में हमेशा मुस्कुराने वाला रवि अब इस दुनिया में नहीं रहा। मंगलवार सुबह जब उसका पीएम चल रहा था तब परिजन बाहर बैठकर सिसक रहे थे। उन्हें देख साथ आए गांव के अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं।