निगम आयुक्त ने बदला पीए

सिंहस्थ प्रकोष्ठ सिंह के हाथ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अपर आयुक्तों के बीच कार्य विभाजन करने के साथ ही अपना पीए भी बदल दिया है। मनीष भावसार की जगह संपत्तिकर शाखा के राजदीप मंडलोई को यह प्रभार सौंपा है। इस बदलाव को सामान्य बताया जा रहा, लेकिन इसको लेकर निगम के गलियारे में चर्चा चल पड़ी है।
निगम आयुक्त मिश्रा ने कसावट शुरू कर दी है। पीए भावसार को हटाकर मंडलोई को प्रभार देने के पीछे की कहानी पूछी जा रही है। भावसार को अभी कोई काम भी सौंपा नहीं गया है। मंडलोई ने सोमवार शाम को ही प्रभार संभाल लिया है। संपत्तिकर से पहली बार मंडलोई को यह जिम्मेदारी सौंपने के कारण भी तलाशे जा रहे।आयुक्त ने अपर आयुक्तों के बीच कार्य विभाजन भी कर दिया है, लेकिन सिंहस्थ प्रकोष्ठ का काम अपर आयुक्त पवनकुमार सिंह को सौंपे जाने पर आश्चर्य जताया जा रहा है, क्योंकि अपर आयुक्त संतोष टैगोर सीनियर हैं और सिंहस्थ में कार्य करने का अनुभव भी है, लेकिन सिंहस्थ प्रकोष्ठ से उन्हें अलग रखा गया है। टैगोर को शिल्पज्ञ विभाग देकर संतुलन की कोशिश की गई है।
किसको क्या अहम जिम्मेदारी
अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह: सिंहस्थ प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य, स्वच्छता मिशन, कॉलोनी सेल और प्रोजेक्ट सेल
अपर आयुक्त संतोष टैगोर: शिल्पज्ञ, प्रकाश विभाग, वर्कशॉप और निगम गैरेज, डीआईआर, जनसंपर्क।
अपर आयुक्त संदीप शिवा: नगरीय शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, सामुदायिक भवन, सीएम हेल्पलाइन आदि।
अपर आयुक्त पुनीत शुक्ला: लेखा, पेंशन, स्थापना शाखा।