Advertisement

रीगल टॉकीज की 13 दुकानों पर निगम का कब्जा

21 दुकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गोपाल मंदिर के सामने स्थित रीगल टॉकीज (पुराने नगर निगम भवन) के नीचे की 13 दुकानों पर गुरुवार शाम को नगर निगम ने कब्जा ले लिया। यह कार्रवाई नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद दुकानदारों की सहमति से पंचनामा बनाकर की गई।यह भवन उस महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत इसे रीगल टाकीज और टाउन हॉल की 21 दुकानों के साथ तोड़कर 25.14 करोड़ की लागत से नया ओपन सेंट्रल प्लाजा सह कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है। रीगल टाकीज और टाउन हॉल की शेष 21 दुकानों पर कब्जा लेना अभी शेष है, क्योंकि यह मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है।

दुकानदार ग्राउंड फ्लोर पर चाहते हैं दुकानें: रीगल टॉकीज के नीचले हिस्से में कुल 34 दुकानें हैं। इन दुकानदारों में से अधिकांश का आग्रह है कि उन्हें केवल ग्राउंड फ्लोर की दुकान ही दी जाए। जबकि प्रस्तावित नए कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर 27 दुकानें बनने वाली हैं। दुकानदार फस्र्ट फ्लोर की दुकानें स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते निर्माण प्रक्रिया अटकी हुई है। नगर निगम ने इस संबंध में अपना जवाब न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है और न्यायालय के निर्णय आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

यह परेशानी आ रही है प्रोजेक्ट में

सितंबर माह में ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुराने भवन को तोडऩे का कार्य शुरू किया था। निगम ने 34 दुकानदारों को बकाया किराया जमा कर दुकान खाली करने का नोटिस जारी किया था, ताकि उन्हें पुनर्वास का लाभ मिल सके। दुकानदारों ने ग्राउंड फ्लोर पर दुकान आवंटन पर स्पष्ट निर्णय न होने तक दुकानें खाली करने से इनकार कर दिया। नोटिस की समय सीमा 10 नवंबर को समाप्त हो गई है, जिसके बाद 16 दुकानदार कोर्ट चले गए हैं।

Advertisement

यहां बनने वाला है ओपन सेंट्रल प्लाजा
रीगल टॉकीज भवन तोड़कर यहां पर ओपन सेंट्रल प्लाजा बनाने की तैयारी है। सिंहस्थ की तैयारियों के तहत शहरी ढांचे को नई पहचान देना, महाकाल सवारी, पेशवाई और शहर के यातायात प्रबंधन को सुगम बनाने के तहत यह योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 27 अगस्त 2025 को इस परियोजना का भूमि पूजन किया था।

लागत- 25 करोड़ 14 लाख

क्षेत्रफल-36 हजार वर्ग फीट

कुल दुकानें व शोरूम- 45 (ग्राउंड फ्लोर पर 27)

पार्किंग क्षमता- 92 कार, 70 दोपहिया वाहन

Related Articles