Advertisement

फायर ब्रिगेड दफ्तर में घुसे पार्षद बाथम के साथी ने अफसर और कर्मचारी को पीटा

नाराज कर्मचारियों ने आगररोड पर किया चक्काजाम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पार्षद और 3 साथियों पर एफआईआर

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। रविवार को आगररोड स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय में फायर कर्मचारी को गाली देने से रोकने पर पार्षद राजेश बाथम के साथ एक युवक ने फायर ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिए। बीच-बचाव करने जब अन्य लोग आए तो उनको भी धमकी दी। घटना से नाराज कर्मचारियों ने पहले सेंट्रल कोतवाली का घेराव किया, फिर आगररोड पर फायर लॉरी आड़ी लगाकर चक्काजाम कर दिया। फायर ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने वार्ड १६ के पार्षद राजेश बाथम और उनके तीन अज्ञात साथियों पर प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक सी १७/८ महाकाल वाणिज्य केंद्र के रहवासी लक्ष्मणप्रसाद साहू रविवार शाम ४.४० बजे ऑफिस की व्यवस्था देखने आगररोड गए थे। इस दौरान दो युवक एक कर्मचारी को धमका रहे थे। साहू ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो युवक नाराज हो गए और उन्होंने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।

वार्ड १६ के पार्षद राजेश बाथम भी इनके साथ पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसी बीच उत्तेजित एक युवक ने साहू के गाल पर थप्पड़ चढ़ दिए। साहू ने जब इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो उसने उन्हें वायपर से पीटने की धमकी दी। मारपीटी के बाद युवक कार्यालय से चले गए। घटना से कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने हड़ताल करने का ऐलान कर दिया। पहले वह सेंट्रल कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। साहू की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद राजेश बाथम और उनके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement

मुक्ति वाहन नहीं भेजने पर हुआ विवाद

पार्षद राजेश बाथम ने बताया कि उनके वार्ड में रहने वाली लीलाबाई का निधन हो गया था। उनके पुत्र जगदीश बाथम की ओर से दोस्त आनंद सुन्हरे ने मुक्ति वाहन बुक किया था। वाहन को शाम ४ बजे पहुंचना था, लेकिन यह ४.३० बजे तक नहीं पहुंंचा तो आनंद फायर ब्रिगेड कार्यालय पर जानकारी लेने गया था। इस दौरान उसका डयूटी पर मौजूद कर्मचारी से विवाद हो गया। इस बीच फायर ऑफिसर भी पहुंच गए और उन्होंने शाम ६ बजे वाहन भेजने की बात की। चूंकि तब तब सूर्यास्त हो जाता, ऐसे में वाहन जल्दी देने की मांग की गई। आनंद के फोन पर मैं फायर ब्रिगेड गया था लेकिन मेरा भी नाम एफआईआर में लिखवा दिया गया।

करीब एक घंटे तक चला चक्काजाम

इधर घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने आगररोड पर फायरलॉरी और मुक्ति वाहन आड़ा लगाकर चक्काजाम कर दिया। वह पार्षद और आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। अपर आयुक्त पवनसिंह मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश देकर उठाया। इस संबंध में निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मामले में पार्षद और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस को करना है।

Related Articles