प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।
राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा कल यानी 13 अप्रैल से शुरू होगी। यह देश को 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली ।दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉपेज के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।
नवीनतम वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार, यह दिल्ली छावनी और अजमेर के बीच की दूरी को 5 घंटे और 15 मिनट में तय करेगी, जो कि शताब्दी एक्सप्रेस से सबसे तेज है, जो लगभग 6 घंटे और 15 मिनट लेती है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी से करीब 60 मिनट तेज चलेगी। अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस। यह हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइनों पर चलने वाली पहली सेमी-हाई-स्पीड पैसेंजर ट्रेन भी होगी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। चेयर कार की कीमत ₹1250 है जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार की कीमत ₹2270 है।
यह ट्रेन राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों, पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह सहित अन्य स्थानों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, जहां साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
ट्रेन का शेड्यूल यह रहेगा…
वंदे भारत ट्रेन जाते समय सुबह 7:50, आते समय रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, 13 अप्रैल से ट्रेन 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11:35 बजे पहुंचेगी।
बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में रुकेगी। जयपुर में दोनों तरफ आते-जाते ट्रेन का 5 मिनट स्टॉपेज रहेगा। ट्रेन अजमेर से सुबह 7:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से 7:55 बजे रवाना होकर 9:35 बजे अलवर पहुंचेगी। 9:37 बजे चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11:15 बजे पहुंचेगी।
फिर 11:17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर सुबह 11:35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत शाम 6:40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी।
गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिर रात 10:10 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:55 बजे अजमेर पहुंचेगी।