खेत से जाने के विवाद में चचेरे भाइयों को पीटा

उज्जैन। तराना थाना क्षेत्र के कनारदी गांव में रविवार दोपहर को खेत से जाने के विवाद में दो भाइयों ने अपने ही चचेरे भाइयों को पीट दिया। चरक अस्पताल में इलाज करा रहे महेश पिता छगनलाल पाटीदार ने बताया कि उसके खेत में जाने का रास्ता बरसों से ताऊजी का खेत से है। रविवार को भी वह जा रहा था तभी ताऊजी के बेटों अशोक व राजाराम ने उन्हें वहां से जाने से मना किया और कुल्हाड़ी लाठी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बीचवचाव करने आए भाई गणेश को भी इन्होंने पीटा। महेश को सिर व हाथ-पैर में चोंटे आई हैं। तराना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चाकू से हमला करने आये युवक को लोगों ने धरदबोचा
भागने के दौरान गिरने से आरोपी घायल
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देवास रोड स्थित ढाबे पर रविवार रात मौजूद लोगों की सजगता से मारपीट की बड़ी वारदात टल गई। मारपीट के इरादे से आए दो बदमाशों को युवक पर हमला करने के पहले ही लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना रविवार रात को जाधव के ढाबे की है। फरियादी सोनू पिता मोहन यादव निवासी न्यू इंद्रा नगर नागझिरी ने बताया कि वह शरद जाधव के ढाबे देवास रोड नागझिरी में अपने साथी पार्षद पति करण परमार के साथ खाना खा रहे था, तभी आदतन बदमाश शेरू भदौरिया और ईश्वर आए। उन्होंने सोनू यादव से बात करते-करते गर्दन पर चाकू अड़ा दिया।
अचानक हुई इस घटना करण परमार भी सकते में आ गए। ढाबे पर मौजूद अन्य लोग भी सतर्क हो गई। इसी बीच हाथापाई हुई और सोनू व करण परमार ने ढाबे पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपीगण शेरू और ईश्वर को दबोच लिया। इसी दौरान भागने के प्रयास में ईश्वर पत्थरों पर गिरकर घायल हो गया। इस कारण उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में नागझिरी पुलिस ने सोनू यादव की तरफ से अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।