सीपी राधाकृष्णन बने NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. रविवार को इसकी घोषणा कर दी गई. रविवार को नई दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी की घोषणा की. नड्डा ने बताया कि राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे पहले वो झारखंड में भी राज्यपाल रहे हैं. तेलगाना के गर्वनर का भी चार्ज इनके पास रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि इनके पास 40 साल के राजनैतिक जीवन का अनुभव है. वो दो बार लोकसभा के सांसद भी रहे हैं.
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश चल रही थी. धनखड़ के अंतिम समय में सरकार के साथ उनकी तल्खी को लेकर यह तय हो गया था कि इस बार बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले किसी नेता को उम्मीदवार चुना जाएगा.
7 तारीख को NDA के सभी फ्लोर लीडर की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का चयन पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. जिसके बाद भाजपा आलाकमान ने उम्मीदवार की तलाश शुरू की. रविवार को दिल्ली में करीब 2 घंटे तक चली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी.फिर एनडीए के सभी सहयोगी दलों से राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के बारे में बताया गया. साथ ही यह बताया गया कि उन्हें ही क्यों चुना जा रहा है. इसके बाद जेपी नड्डा ने सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की.