जीएसटी वार्षिक रिटर्न पर विषय पर सीपीई सेमिनार आयोजित, मतदान की शपथ ली

By AV News

उज्जैन। उज्जैन शाखा द्वारा गुरुवार को जीएसटी वार्षिक रिटर्न विषय पर विशेष सीपीई सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 6-7 दिसंबर को होने वाले आईसीएआई चुनाव के लिए मतदान की शपथ ली। सभी सदस्यों ने मतदान का संकल्प लिया। सेमिनार में मुख्य वक्ता सीए देवेंद्र कटारिया (कोटा) रहे। सीए भावेश नेरकर ने बताया जिन व्यापारियों की टर्नओवर (सप्लाई) 2 करोड़ से अधिक है, उनके लिए वार्षिक रिटर्न भरना अनिवार्य है। इसके लिए फॉर्म 9 भरना आवश्यक है, जबकि 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर (सप्लाई) वाले व्यापारियों को फॉर्म 9 और फॉर्म 9सी दोनों भरने की आवश्यकता है।

इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। अध्यक्षता उज्जैन शाखा अध्यक्ष सीए भावेश नेरकर ने की। आभार उज्जैन शाखा उपाध्यक्ष सीए आकृत जैन ने माना। संचालन सीए अमोल जैन ने किया। जानकारी शाखा प्रभारी हसन चोबरावाला ने दी।

Share This Article