उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ रही। इसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रही। नंदी हॉल से उन्होंने दर्शन किए और ‘जय महाकाल’ का उद्घोष किया।
हालांकि, 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व से छुट्टियों की शुरुआत हो जाएगी। लोग नववर्ष मनाने के लिए घूमने निकलेंगे। ऐसे में 25 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान मंदिर में दर्शन व्यवस्था किस तरह की रहेगी, इस पर फिलहाल मंथन किया जा रहा है।