महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़, जाम लगा,पुलिस ने सख्त की सुरक्षा व्यवस्था

उज्जैन। रविवार को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे। देवासगेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौरगेट से लेकर हरिफाटक ओवरब्रिज की चारों भुजाओं और त्रिवेणी संग्रहालय के समीप सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महाकाल मंदिर के आसपास के इलाके हरसिद्धि मंदिर, बड़ा गणेश, कहार वाड़ी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर में दर्शनार्थियों का हुजूम नजर आया। मंदिर में भी सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतार थी। दर्शनार्थियों को टनल के जरिए मंदिर मेें प्रवेश देकर गणेश मंडपम, कार्तिकेय मंडपम से दर्शन करवाए गए।
आगामी पर्वों के लिए महाकाल पुलिस ने सख्त की सुरक्षा व्यवस्था
उज्जैन। सोमवार को निकलने वाले भगवान महाकाल की तीसरी सवारी और मंगलवार को नागपंचमी पर्व पर देशभर से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल थाना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। महाकाल मंदिर परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए चैकिंग की जा रही है।
विशेष रूप से भस्मार्ती एवं संध्या आरती के समय बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है चोरी, जेबकटी और अव्यवस्था की घटना ना घटे। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग की जा रही है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मोबाइल टीम और सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा संदिग्धों की जांच, बैरिकेडिंग की निगरानी और महिला पुलिस बल द्वारा मंदिर परिसर में लगातार गश्त की जा रही है।