सीएसपी ने पतंग दुकानों पर सर्चिंग की

उज्जैन। चायनीज मांझे से होने के वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है। सोमवार रात को कोतवाली सीएसपी राहुल देशमुख, महाकाल टीआई गगन बादल और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तोपखाना पहुंचे। उन्होंने पतंग दुकानों पर पहुंचकर सर्चिंग की। इस दौरान सीएसपी राहुल देशमुख ने डोर को तोड़कर देखा कि कहीं चायनीज मांझा तो नहीं। एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान कहीं से चायना डोर नहीं मिली। सीएसपी एवं अन्य अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दी कि अगर उनकी शॉप से किसी भी रूप में चायना डोर मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इधर, नीलगंगा पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा: इधर, नीलगंगा पुलिस ने दो जगह कार्रवाई में नाबालिग सहित पकड़े गए पांच आरोपियों में से चार को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा है। जेल भेज गए आरोपियों में मनीष पिता ओमप्रकाश कुकरेजा (23) निवासी सीपी भार्गव नगर, हर्ष पिता आलोक बारोड़ (20) निवासी रामीनगर, प्रताप पिता किशोर सिंह तोमर (2५) निवासी देसाई नगर और निखिल पिता प्रेम बिहार चंदानी (18) निवासी महाकाल सिंधी कॉलोनी शामिल हैं, न्यू इंदिरानगर के रहने वाले नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।










