5 महीने बाद रोजाना जलप्रदाय, पहले ही दिन कम दबाव और मटमैले पानी की शिकायत

पीएचई अफसर बोले- व्यवस्था सुधार में लग सकते हैं अभी कुछ दिन और
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में आज से प्रतिदिन जलप्रदाय हो शुरू हो गया। कुछ क्षेत्रों में कम दबाव से और कहीं मटमैला पानी नलों से आया। अफसरों का कहना है कि कुछ दिनों तक जलप्रदाय की मॉनीटरिंग करेंगे जिससे व्यवस्था में सुधार आएगा।

शहर में जलप्रदाय के लिए पीएचई की कुल 44 पेयजल टंकियां अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित हैं। इन टंकियों को गंभीर डेम के पानी से भरा जाता है। बारिश सीजन में गंभीर डेम अपनी क्षमता 2250 एमसीएफटी से भरने के बाद शहरवासियों द्वारा प्रतिदिन जलप्रदाय की मांग की जा रही थी।
26 सितम्बर को आयोजित एमआईसी की बैठक में महापौर द्वारा 1 अक्टूबर से प्रतिदिन जलप्रदाय का निर्णय लिया गया। आज से उज्जैन उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में अलग-अलग समय पर पीएचई द्वारा जलप्रदाय की शुरूआत कर दी है। दक्षिण क्षेत्र में स्थित कुल 19 टंकियों को गंभीर के रॉ वाटर को गऊघाट जलयंत्रालय लाकर ट्रीटमेंट के बाद भरा गया वहीं उत्तर क्षेत्र की 25 टंकियों को सीधे लाइन से भरने का काम एक दिन पहले से शुरू हो चुका था।
शहरवासियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया
शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय की योजना ने अमलीजामा पहन लिया। एक अक्टूबर से शुरुआत हो गई। इस निर्णय से शहर के लोगों के चेहरे खिल गए लेकिन उन चेहरों पर अभी भी उदासी के भाव हैं जो सिर्फ बोरिंग पर निर्भर हैं। कई कॉलोनियां हैं जो बोरिंग पर आश्रित हैं। पार्षदों द्वारा जनहित में लिए गए निर्णय की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है।
हरसिद्धि क्षेत्र में रहने वाले पं. संजय व्यास ने बताया कि सुबह करीब एक घंटे तक जल प्रदाय हुआ। स्टोर करने की मशक्कत खत्म हो गई। गांधी नगर निवासी सुरेश सिंह भी प्रसन्न नजर आए। बोले, नगर निगम का अच्छा निर्णय है। मक्सी रोड लोटस ग्रीन कॉलोनी निवासी शैलेष शर्मा ने कहा, पानी की दिक्कत खत्म हो गई। शर्त यह है कि मटमैला पानी न आए। तुलसी नगर निवासी मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज एक घंटा जल प्रदाय हुआ। पानी ठीक-ठीक रहा। रामीपुरा निवासी सुमित कुमार ने बताया कि करीब एक घंटा जल प्रदाय हुआ। यह नियमित आना चाहिए। इससे जल समस्या दूर हो जाएगी।
सात साल से इंतजार है पानी का
एक ओर जहां शहर के कई इलाके नियमित जल प्रदाय की व्यवस्था से प्रसन्न हैं वहीं लक्ष्मी विहार कॉॅलोनी में रहने वाले खिन्न हैं। यहां रहने वाले पं. विजय अग्निहोत्री ने बताया कि हम लोग सात साल से बोरिंग पर निर्भर हैं। कॉलोनी में जल प्रदाय की कोई व्यवस्था नहीं है।
एक दो जगह शिकायत आई थी
उत्तर क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था संभाल रहे उपयंत्री दिलीप नौघाने ने बताया कि सुबह 7.30 से 8.30 बजे के बीच सामान्य रूप से जलप्रदाय हुआ है। सरदारपुरा व एक अन्य क्षेत्र से कम दबाव से जलप्रदाय की शिकायत मिली थी। बाकि क्षेत्र में सामान्य जलप्रदाय हुआ है। दक्षिण क्षेत्र के प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुबह 6.30 से 7.30 तक जलप्रदाय हुआ है। कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
प्रतिदिन समीक्षा जरूरी
पहले दिन इस कारण भी सामान्य रूप से जलप्रदाय हो पाया क्योंकि दक्षिण क्षेत्र की पेयजल टंकियां पहले से भरी थीं। आज उत्तर क्षेत्र में ही जलप्रदाय करना था। अब पीएचई अफसरों के सामने चुनौती यह है कि 20 घंटों में 44 पेयजल टंकियों को भरने के बाद जलप्रदाय करना है। पीएचई से मिली जानकारी के अनुसार महापौर, कमिश्नर, पीएचई अफसरों के साथ प्रतिदिन समीक्षा करेंगे और आने वाले दिनों में जलप्रदाय को लेकर बनने वाले हालात का समाधान तलाशेंगे।
यहां करें शिकायत
शहर में जलप्रदाय के दौरान मटमैला, दूषित, बदबूदार अथवा कम दबाव से नलों में पानी आता है तो आमजन पीएचई कंट्रोल रूम के फोन नंबर 9406801060 एवं 0734-2535300 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।








