इंदौर-उज्जैन से दक्षिण दर्शन यात्रा 2 को

उज्जैन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दक्षिण दर्शन यात्रा 2 जनवरी को इंदौर-उज्जैन से रवाना होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर जाएगी।
जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकते हैं। 9 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इस यात्रा के लिए अलग-अलग श्रेणी में शुल्क रखा गया है जिसके अंतर्गत एसएल इकोनॉमी श्रेणी 18,000/- रुपए प्रति व्यक्ति, स्टैण्डर्ड श्रेणी 29,500/- रुपए प्रति व्यक्ति और कम्फर्ट श्रेणी 39,000/- रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा।
इस टूर में यात्रियों को भोजन व्यवस्था ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड, सड़क परिवहन दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए गुणवत्तायुक्त बसें, आवास की व्यवस्था यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा सहायक टूर एस्कॉर्ट्स द्वारा, यात्रा बीमा सभी यात्रियों के लिए, सुरक्षा और सफाई सेवाएं ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सुविधा रहेगी।