भोपाल में धंसी सड़क, हो गया 10 फीट गहरा गड्ढा

भोपाल। शहर में बारिश के मौसम के बीच सड़कों और गड्ढों की खराब दुर्दशा लगातार सामने आ रही है। राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। उन्हें काफी दिक्कतें होती है। यूं तो भोपाल की अजीबोगरीब इंजीनियरिंग की देश भर में चर्चा है। लेकिन, यहां के व्यस्ततम चौराहे में से एक एमपी नगर में मुख्य सड़क धंस गई। जिससे 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। बताया गया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधीन है। घटना ने पीडब्ल्यूडी की एक बार फिर पोल खोल दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हादसा बोर्ड ऑफिस पर दोपहर करीब एक बजे हुआ था। खास बात रही कि जिस जगह सड़की धंसी उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजरा। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गड्ढा इतना बड़ी कि इसमें एक कार गिर सकती है। हादसे के बाद यहां बोर्ड ऑफिस चौराहे पर जाम लगा गया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस सहित एमपी नगर एसडीएम एनके खरे ने मौके से पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया। उन्होनें बताया कि नाले के पानी से नाली की दीवार गिर गई। जिससे पानी रिसने से दीवार गिर गई।

Related Articles

close