हरतालिका तीज: पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में आज रात 12 बजे से दर्शन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हरतालिका तीज 26 अगस्त को है। 25 अगस्त की रात 12 बजे से पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर महिलाओं की पूजन शुरू होगी जो अगले 24 घंटे तक चलेगी। पूजन की तैयारी के लिए मंदिर पर व्यवस्थाएं बनाने की तैयारी शुरू हो गई। वहीं २७ अगस्त से मंगलमूर्ति श्रीगणेश विराजित होंगे। उनके स्वागत की तैयारियां भी शहर में जोरों पर हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चौरासी महादेव में 61वें नंबर के श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर आज रात 11 बजे पंचामृत पूजन के बाद दर्शन शुरू होंगे। 26 अगस्त मंगलवार की रात 12 बजे तक दर्शन होंगे। हजारों महिलाएं व युवतयिां दर्शन, पूजन एवं कथा श्रवण करने के लिए श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। श्री सौभाग्येश्वर नवयुवक मंडल ने नगर निगम, पुलिस एवं जिला प्रशासन से पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। मंदिर पुजारी पं. प्रवीण पंड्या, प्रतिनिधि पं. राजेश पंड्या व मंडल संयोजक संजय बांठिया ने बताया मंदिर पर उनके स्तर पर सभी तैयारी कर ली गई है।
बुधवार को विराजेंगे श्रीगणेश, फलेगा-फूलेगा व्यापार
इ स बार गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष में चित्रा नक्षत्र के शुभ योग में रवि योग, ब्रह्म योग (गज केसरी) लक्ष्मी योग के साथ बुध की होरा मध्याह्न मे बप्पा का प्राकट्य उत्सव होगा। इस विशेष योग में व्यापारी को धन वृद्धि लाभ मिलता है। श्री मांतगी ज्योतिष ज्योतिर्विद पं. अजय कृष्ण शंकर व्यास के अनुसार मध्यान्ह का योग और गौरी शंकर के पुत्र विघ्नहर्ता गणेश जन्म का माना जाता है, 27 अगस्त चतुर्थी तिथि बुधवार का दिन जो स्वयं गणेश जी का दिन है। गणेश चतुर्थी पर जब कोई शुभ योग बनता है, तो उसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ऐसे योगों में भगवान गणेश की पूजा विशेष फलदायक मानी जाती है।
बुधवार और मंगल का दिन देगा विशेष फल
ज्योतिषी वीपी शुक्ला के मुताबिक गणेश चतुर्थी का इस साल विशेष महत्व है क्योंकि यह वर्ष मंगल ग्रह का है जिसका अंक 9 हैं जो 27 तारीख को बुधवार का दिन होने के कारण इस बार मंगलमूर्ति जिनको हर मंगल कार्य में प्रथम पूजन का स्थान प्राप्त है, सभी के जीवन में अमंगल को दूर कर मंगल करने पधार रहे हैं। यह योग कई वर्षों के बाद आता है।