विक्रम विश्वविद्यालय: 280 कोर्स में 1552 एडमिशन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय में 280 कोर्स में 1552 एडमिशन हुए हैं। कम प्रवेश को देखते हुए विवि प्रशासन ने एक बार फिर प्रवेश की तारीख में वृद्धि की है। अब विद्यार्थी एडमिशन के लिए ३१ अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक 4623 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। इनमें से 1552 विद्यार्थियों ने फीस जमा कर दी है। इधर प्रवेश की तारीख बढऩे से समय पर कोर्स पूरा करवाने और परीक्षाएं संचालित करने की चुनौती से विश्वविद्यालय को जूझना पड़ेगा। क्योंकि दो माह तक केवल प्रवेश प्रक्रिया चलने की वजह से देरी से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का समय पर कोर्स पूरा करवाने की चुनौती रहेगी। इस देरी की वजह से सेमेस्टर परीक्षाएं भी समय से करवाने की मुश्किल सामने आएगी।
विश्वविद्यालय की अध्ययन शालाओं में प्रवेश के लिए 14 अगस्त तक की तारीख रखी गई थी लेकिन लगभग डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने ही अब तक प्रवेश लिया है। इसके कारण सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया अब शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा (फार्मेसी अध्ययनशाला के पाठ्यक्रमों को छोडकर) प्रथम वर्ष या सेमेस्टर में सीयूईटी एवं सीधे प्रवेश के लिए 31 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान या विभाग से संपर्क कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश एवं शुल्क जमा करा सकेंगे।