Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारनियमित, पूर्व और एटीकेटी परीक्षाओं की तारीखें घोषित

नियमित, पूर्व और एटीकेटी परीक्षाओं की तारीखें घोषित

बिना विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक जमा होंगे फॉर्म

उज्जैन। विक्रम विवि ने स्नातक स्तर की विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीखें घोषित कर दी है। सत्र 2022-23 की वार्षिक पद्धति से बीए, बीकॉम, बीएससी (स्वाध्यायी एवं पूरक) और बीएचएससी, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष (पुरानी पद्धति) के विद्यार्थियों की वार्षिक प्रणाली एवं पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से परीक्षा आवेदन पत्र महाविद्यालय/ अध्ययनशाओं में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा होंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म 15 अप्रैल तक जमा होंगे।

विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 16 से 19 अप्रैल तक फॉर्म जमा होंगे, वहीं 750 रुपए विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 अप्रैल तक परीक्षा फार्म जमा होंगे। दो हजार रुपए के विशेष विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी २३ अप्रैल को फार्म जमा कर सकते हैं। इधर, विवि द्वारा अध्ययनशालाओं में संचालित सत्र 2022-23 के सीबीसीएस पाठ्यक्रमों के एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएसडब्ल्यू द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित, पूर्व, एटीकेटी) की परीक्षाओं के आवेदन पत्र जमा करने की तारीखें भी घोषित की गई हैं।

इसके अनुसार विद्यार्थी बगैर विलंब शुल्क के 12 अप्रैल तक, 100 रुपए के विलंब शुल्क के साथ 13 से 15 अप्रैल तक, 750 रुपए विलंब शुल्क के साथ 16 से 18 अप्रैल तक और 2 हजार रुपए के विशेष विलंब शुल्क के साथ 19 अप्रैल से परीक्षा शुरू न होने के एक दिन पहले तक फॉर्म जमा कर सकेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर