छत से गिरी मां की मौत को बेटी ने हत्या बताया,भाई पर आरोप

पारिवारिक विवाद में 30 घंटे बाद हो सकेगा मां का अंतिम संस्कार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। पारिवारिक विवाद में एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार स्थिति मृत्यु के 30 घंटे बाद बन पा रही है। घटना घट्टिया तहसील के ग्राम ढाबला गौरी की है। सीढिय़ों से गिरकर घायल हुई एक 65 वर्षीय वृद्धा की निजी अस्पताल में बुधवार तड़के मौत हो गई।
मौत के बाद पारिवारिक विवाद उस वक्त गहरा गया, जब वृद्धा की बेटियों ने अपने भाई पर ही माँ को छत से धक्का देकर मारने का गंभीर आरोप लगाया। इसी विवाद के चलते बुधवार सुबह मृत बुजुर्ग का शव दिनभर अस्पताल में रहा। शाम को चरक अस्पताल के मर्चुरी में लाया गया और गुरुवार दोपहर बाद पीएम की स्थित बनी। आपसी विवाद में करीब करीब 30 घंटे बाद वृद्धा का अंतिम संस्कार हो सकेगा।
घट्टिया तहसील के ग्राम ढाबला गौरी निवासी कलाबाई पति स्व. रघुनाथ योगी (65 वर्ष) को मंगलवार शाम इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लाया गया था। पुत्र संदीप ने बताया था कि वह सीढ़ी से गिरकर घायल हुई हैं। रात में नीलगंगा थाना पुलिस बयान दर्ज करने पहुंची, लेकिन गंभीर हालत और वेंटिलेटर पर होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो पाए। बुधवार तड़के करीब 4.30 बजे कलाबाई की मौत हो गई।
बेटियों ने लगाए हत्या के आरोप
घायल होने की खबर मिलने पर कलाबाई की चार बेटियां—पवनबाई, मोहनबाई, मधुबाई और बालाबाई अस्पताल पहुँच गईं। चारों विवाहित हैं। बेटी मधुबाई ने सीधे अपने भाई संदीप पर माँ को सीढिय़ों से धक्का देकर मारने का आरोप लगाया, जबकि अन्य बहनों ने शंका जाहिर की। विवाद बढऩे पर पुत्र संदीप बिना पोस्टमार्टम के शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने पर अड़ा रहा, जबकि बेटियों ने पोस्टमार्टम कराने की माँग की। पारिवारिक खींचतान के बुधवार को दिनभर मां का शव अस्पताल में रहा और शाम को पीएम रूम चरक अस्पताल लाया गया। जहां गुरुवार सुबह 1१ बजे बाद पीएम के लिए परिजन पहुंचे थे। चारों बेटियों के आने के बाद अस्पताल में पीएम हुआ। दोपहर बाद गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीढिय़ों पर रैलिंग नहीं है
घट्टिया थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि मामला फिलहाल नीलगंगा थाना पुलिस के पास है और मर्ग डायरी आने के बाद वे कार्रवाई करेंगे। हालांकि सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। सीढिय़ों पर रैलिंग नहीं है। भाई-बहनों के विवाद के कारण आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बन रही है।









