Tuesday, October 3, 2023
Homeखेल जगतDavid Warner ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान

David Warner ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने संन्यास को लेकर एक बार फिर खुलकर बात की है। उन्होंने कुछ समय पहले ही कहा था कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं। अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भी वॉर्नर ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

टेस्ट में फॉर्म से जूझ रहे 36 साल के वॉर्नर को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद वह अपने टेस्ट करियर का अंत करेंगे। साल के अंत में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

डेविड वॉर्नर ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने 43 गेंदों पर तूफानी 89 रन ठोक दिए थे। वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें फर्स्ट क्लास डेब्यू से पहले इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिल गया। अभी तक उन्होंने 102 टेस्ट, 142 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 8158, वनडे में 6030 और टी20 में 2894 रन हैं। उनके नाम 45 इंटरनेशनल शतक भी हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर