Advertisement

दाऊदी बोहरा कब्रिस्तान की दीवार तोड़ी

आयुक्त तक पहुंचा मसला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। मालीपुरा-दौलतगंज में स्थित दाऊदी बोहरा कब्रिस्तान की निर्माणाधीन दीवार को अवैध ठहराते हुए नगर निगम की गैंग ने दो बार तोड़ दिया। बार-बार हो रही कार्रवाई से नाराज समाजजन अपनी फरियाद लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय के पास पहुंचे तो उन्होंने मामला आयुक्त अभिलाष मिश्रा तक पहुंचा दिया। फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, 2004 में देवासगेट-कोट मोहल्ला मार्ग चौड़ीकरण में दाऊदी बोहरा समाज के कब्रिस्तान की दीवार भी ढहा दी गई थी। तब कब्रिस्तान के भीतर की सड़क चौड़ाई में आई थी। उस समय दीवार तोड़े जाने से नाराज समाजजन ने दीवार का पक्का निर्माण करने से मना कर दिया था। उन्होंने खड़ी चद्दर लगाकर कब्रिस्तान को कवर किया था। मौसम की लगातार मार सहती यह लोहे की चद्दरें सड़ गई हैं और इसके चलते समाज की अंतुमन वजीही कमेटी दीवार का निर्माण करा रही है।

Advertisement

11 अप्रैल 2025 को कमेटी की तरफ से जोन क्रमांक ३ में दीवार निर्माण की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया था। परंतु इस संबंध में निगम की ओर से कोई जवाब नहीं आया। पांच महीने तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर कमेटी ने अक्टूबर में निर्माण शुरू करवा दिया। 31 अक्टूबर को निगम की गैंग ने दीवार ढहा दी लेकिन कोई कारण नहीं बताया। कमेटी ने नवंबर में फिर से निर्माण शुरू किया तो शुक्रवार को भवन अधिकारी दीपक शर्मा ने नोटिस जारी कर दीवार को फिर से तुड़वा दिया। बार-बार दीवार टूटने से नाराज समाजजन ने नेता प्रतिपक्ष रविराय से मुलाकात की और अपनी बात रखी। राय ने आयुक्त अभिलाष मिश्रा को स्थिति से अवगत कराया। इस संबंध में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में यह बताया

Advertisement

कब्रिस्तान की दीवार नहीं होने से आवारा मवेशी घुस आते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं।

भूमि विकास अधिनियम २०१२ के अनुसार बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए किसी तरह की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

चूंकि कब्रिस्तान की जगह वक्फ की है और यहां दीवार बनाई जाना आवश्यक है।

भवन अधिकारी को इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी करने की मांग की गई।

Related Articles