तेज रफ्तार एसयूवी पेड़ से टकराई डीडी एंकर और किशोर की मौत

कायथा मोड़ पर भीषण हादसा… कार से निकलकर 200 फीट दूर गिरा इंजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

गाजियाबाद से साली की शादी में पत्नी के साथ मक्सी जा रहे थे एंकर

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देर रात तेज रफ्तार कार कायथा मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इंजन कार से निकलकर 200 फीट दूर खेत में जाकर गिरा। कायथा पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कार से शव व घायलों को निकाला। दोनों घायलों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार जारी है।

advertisement

पुलिस ने बताया कि मक्सी में रहने वाले डॉ. रवि पांडे के छोटे भाई जितेन्द्र की बेटी की शादी 11, 12 दिसंबर को है। शादी में शामिल होने के लिए उनकी बेटी बागेश, जमाई नीतिश पिता मदनगोपाल भारद्वाज 35 वर्ष गाजियाबाद दिल्ली से मक्सी आने वाले थे। बेटी व जमाई ट्रेन से नागदा स्टेशन उतरे। उन्हें एसयूवी कार से लेने डॉ. पांडे का बेटा मयंक और रिश्तेदार टुकराना शाजापुर निवासी अटल पिता मनमोहन शर्मा 16 वर्ष नागदा गए थे। चारों लोग नागदा से मक्सी के लिए रवाना हुए। रात करीब 2.30 बजे कायथा पुलिया के पास चामुंडा वाला गेट टर्न से तेज रफ्तार कार गुजर रही थी तभी ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और कार पेड़ से टकरा गई।

कार का एक ही एयरबैग खुला

advertisement

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बताया कि दुर्घटना के समय कार का एक ही एयरबैग खुला, दूसरा एयरबैग नहीं खुल पाया। यदि दूसरा एयरबैग खुलता तो दो लोगों की जान भी बच सकती थी। बताया जाता है डॉ. रवि पांडे भाजपा के पूर्व महामंत्री रहे हैं। उन्हीं के दामाद की मौत हुई और बेटा-बेटी घायल हैं।

कटर से काटकर निकालना पड़ा

मौके पर पहुंचे एसआई मुजाल्दे ने बताया दुर्घटना की सूचना मिलते ही गश्त ड्यूटी के दौरान मौके पर टीम के साथ पहुंचे। कार में चार लोग फंसे दिखे। उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। कार के कांच भी बंद थे। उसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए कटर की व्यवस्था की कार के कांच फोड़े। करीब 2 घंटे मशक्कत के बाद चारों लोगों को बाहर निकालकर चरक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अटल व नीतीश भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल मयंक पांडे और बागेश का प्राइवेट अस्पताल में उपचार जारी है।

शादी वाले घर में पसरा सन्नाटा

दो दिनों बाद जितेंद्र पांडे के घर शादी है। मेहमानों का आगमन होने लगा था। घर में विवाह की तैयारियां तेजी से चल रही थीं। नीतीश और बागेश भी दिल्ली से शादी वाले घर पहुंचने वाले थे और यह हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही रिश्तेदारों के साथ परिवारजन जिला चिकित्सालय पहुंच गए। परिजनों का कहना था कि नीतीश भारद्वाज के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी है। उनका अंतिम संस्कार संभवत: उज्जैन में ही किया जाएगा।

Related Articles

close