पत्नी और मां पर हमला करने वाले ने फांसी लगाई
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन तीन दिन पहले चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के राजीव नगर में पत्नी और मां पर हथोडे से हमला करने वाले शराबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पांड्याखेड़ी रेलवे ट्रैक के समीप पेड़ पर लटका हुआ मिला है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पंवासा थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया गुरुवार शाम पांड्याखेड़ी रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन में सवार एक यात्री ने पेड़ पर लटकी हुई लाश देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और गमछे से फंदा बनाकर लटके युवक को नीेच उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान के लिए पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जेब से एक मोबाइल मिला। जिसमें दर्ज नंबरों पर कॉल करने के बाद उसकी पहचान सुरेश पिता भंवरलाल के रूप में हुई।
सुरेश मूल रूप से घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोहाना का रहने वाला है। वो शराब का आदी था और अक्सर शराब पीकर पत्नी-मां और बच्चों से विवाद करता था। इसी बात को लेकर चार महीने पहले बेटा यश मां और दादी को लेकर उज्जैन के राजीव नगर में किराए के मकान में रहने लगा था। मंगलवार दोपहर रमेश ने राजीवनगर आकर पत्नी से शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगे। नहीं देने पर विवाद किया और पत्नी कौशल्या पर हथोड़े से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। बहू के सिर से खून बहता देख सास श्यामू बाई बीच बचाव करने के लिए आई तो रमेश ने अपनी मां पर भी हथोड़े से हमला कर दिया।
दोनों सास बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत मिलने पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने रमेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी इसी बीच रमेश का शव बरामद हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।