उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा में एक महिला की लाश घर से बरामद कर पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि विष्णुपुरा स्थित सत्यम अपार्टमेंट में रहने वाली 45 वर्षीय वर्षा पति नितिन चौबे की लाश घर में पड़ी होने की सूचना पड़ोसियों ने थाने पर दी थी। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वर्षा घर में अकेली रहती थी। उनके दो बच्चे हैं। वह सरकारी अस्पताल में नर्स थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी है।
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
उज्जैन। ग्राम रूदाहेड़ा में रहने वाले युवक की विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घट्टिया पुलिस ने जांच के बाद दो विद्युत वितरण कंपनी कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि रूदाहेड़ा निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मण पिता बहादुरसिंह 8 अक्टूबर 24 की सुबह कमलसिंह के खेत के पास कच्चा रास्ता से गुजर रहा था तभी विद्युत तार की चपेट में आकर झुलस गया।
परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां लक्ष्मण की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में विद्युत वितरण केंद्र घट्टिया पर पदस्थ लाइन परिचारक कैलाश और शिकायत केंद्र प्रभारी रमेश राठौर के खिलाफ धारा 106-1, 3-5 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त लोगों की लापरवाही के कारण लक्ष्मण सिंह करंट की चपेट में आया था।