शिप्रा नदी में मिला युवक का शव

होटल की चाबी ने दिया सुराग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अमरावती से अपने जीजा और दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आये अमरावती के युवका शव पुलिस ने कालभैरव के पास शिप्रा नदी से बरामद किया है। मृतक की जेब से मिली होटल की चाबी से उसकी शिनाख्त हो सकी है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
भैरवगढ़ पुलिस ने एसआई सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने काल भैरव मंदिर के पास शिप्रा नदी से रविवार देर शाम एक युवक का शव बरामद किया था। जो सड़-गल गया था। पुलिस को कपड़ों की जेब से होटन की चाबी मिली थी जिस पर न्यू प्रयाग कमरा नंबर 104 लिखा था। जिस पर आधार पर पुलिस ने होटल पर संपर्क कर रूम बुक कराने वाली की जानकारी निकाली और होटल के रिकार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर घटना की सूचना दी जिस पर पता चला कि मृतक सूरज पिता नरेंद्र काले (२६) निवासी अमरावती महाराष्ट्र है।
दोस्तों से नाराज होकर चला गया था
मंगलवार सुबह शव लेने आए सूरज के जीजा ने बताया कि वे सूरज और उसके 5 दोस्तों (कुल 7 सदस्य) महाकाल दर्शन के लिए शनिवार को उज्जैन आए थे। शनिवार रात को खाना खाने के बाद दोस्तों में कुछ विवाद हुआ और सूरज नाराज होकर चला गया। जब पूरी रात सूरज नहीं आया तो उन्होंने महाकाल थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई। सूरज की मां को भी बताया, तो उन्होंने कहा कि वो पहले भी नाराज होकर कई बार जा चुका है। तुम लोग आ जाओ, वो भी लौट आएगा। इसके बाद सोमवार को वे लोग यहां से निकल गए थे। सोमवार रात को पुलिस से लाश मिलने की सूचना के बाद वे फिर यहां आएं हैं।









