Tuesday, November 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहाकाल लोक से लापता व्यक्ति की लाश उन्हेल रोड से मिली

महाकाल लोक से लापता व्यक्ति की लाश उन्हेल रोड से मिली

सोशल मीडिया से हुई मृतक की पहचान

उज्जैन। पिछले दिनों गुजरात से अधेड़ महाकाल लोक आया था। यहां से वह लापता हो गया। परिजनों ने महाकाल थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इधर उन्हेल पुलिस ने उसकी लाश उज्जैन रोड़ से बरामद की।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे उज्जैन रोड़ उन्हेल से अज्ञात व्यक्ति की लाश सड़क किनारे से बरामद हुई थी। मृतक के पास कोई कागज बरामद नहीं होने से उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पता चला कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी महाकाल थाने में दर्ज है

। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी तो भावनगर गुजरात से बेटा उन्हेल थाने पहुंचा और मृतक के शिनाख्त राजूभाई यादव पिता हरिसिंह 50 वर्ष निवासी भावनगर गुजरात के रूप में की। पुलिस ने बताया कि राजूभाई यादव परिजनों के साथ पिछले दिनों महाकाल लोक देखने आया था और वहीं से लापता हो गया था।

सुमराखेड़ा स्टेशन के पास मिली युवक की लाश

इधर कायथा पुलिस ने तराना रोड़ स्टेशन मास्टर अजय कुमार सिन्हा की सूचना पर सुमराखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास झाडिय़ों से अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि शव 2-3 दिन पुराना है और मृतक की उम्र 35-40 वर्ष के लगभग दिख रही है। उसके शरीर पर एक शर्ट व चड्डी है लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर