उज्जैन। देवासगेट थाना क्षेत्र स्थित हनुमान पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे पड़ा अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के पास कोई पहचान का दस्तावेज नहीं मिला। इसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मरच्युरी में रखवा दिया है। पुलिस शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।
मक्सीरोड़ पर कार-तूफान टकरार्ई, चालकों पर केस दर्ज
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर हरसोदन के बीच मक्सीरोड़ पर रविवार शाम कार और तूफान जीप आपस में टकरा गए। दोनों वाहनों की गति धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हुए और चालकों को हल्की चोंट आई। घटना के बाद वाहनों के चालक आपस में भिड़ गए और दोनों ने एक दूसरे पर लापरवाही से ड्राइव करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने बताया गणेशपुरा के रहने वाले पंकज पिता अंबाराम मालवीय अपनी कार से ताजपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तराना की तरफ से तूफान वाहन लेकर रामेश्वर परिहार आए। ग्राम हरसोदन के समीप से गुजरते समय दोनों के वाहन आपस में टकरा गए। घटना में दोनों वाहनों के चालक को चोट लगी। वाहन चालकों ने एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया।
बाइक सवार को कार ने टक्कर मारी
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में माधवपुरा रोड़ स्थित शिव मंदिर के पास बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हेै। पुलिस ने बताया मनीष पिता नारायण ङ्क्षसह दायमा निवासी शंकरपुर माधवपुरा की तरफ जा रहा था। यहां टर्न पर कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंचा दिया गया लेकिन उसे गहरी चोंट लगी होने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।