Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारढाबला फंटे के समीप सड़क पर मिली व्यक्ति की लाश

ढाबला फंटे के समीप सड़क पर मिली व्यक्ति की लाश

रुपए के लेनदेन में हत्या की आशंका

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन शहर से 22  किलोमीटर दूर उन्हेल रोड़ पर ग्राम गोयला और ढाबला फंटे के बीच लोहे के पुल के रहने वाले 45  वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान है परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि पुलिस सड़क पर लाश मिलने से एक्सीडेंट से भी मौत की बात की जा रही है। रात 9  बजे परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर्स ने मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। मामले में जांच की जा रही है।

लोहे का पुल स्थित कसाईवाड़ा के रहने वाले अब्दुल अजीज पिता भूरे खां कुरैशी का शव गोयला और ढाबला के बीच पड़ा मिला। अजीज बकरा-बकरी का व्यवसाय करता था इसी को लेकर गांवों में बकरे खरीदने जाता था। अजीज चचेरे भाई इकबाल ने बताया कि रविवार शाम करीब 4  बजे वे गांव के लिए निकले थे। ग्राम रूई में एक महिला से 1.65 लाख रुपए के लेनदेन की भी बात सामने आई है।

मृतक अजीज के भाई अब्दुल सलाम ने बताया कि रात ८.४५ बजे उनके बेटे तौफीक के पास अजीज के मोबाइल से कॉल आया और उन्होंने बताया कि यहां किसी का शव पड़ा है मृतक के मोबाइल फोन में यह नंबर सेव था। सूचना मिलने पर भाई सलाम और बेटा तौफीक रात करीब 9 बजे घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर अजीज को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर्स ने मृत्यु घोषित की।

भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट से मौत होने की बात सामने आई है। ग्रामीणों के बयान भी लिए जा रहे हैं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम रूई में महिला से पैसों का लेनदेन

मृतक अजीज के भतीजे अल्तमश ने बताया कि ग्राम रूई में रहने वाली किसी महिला से उनका पैसों का लेनदेन था। संभवत: इसी लेनदेन को लेकर वे ग्राम रूई भी गए होंगे। परिजनों का यह भी कहना है कि उक्त महिला से उनकी पुरानी पहचान है और वे घर से बकरे खरीदने भी गए थे तो उनके पास डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की नकद राशि भी थी। पुलिस को मृतक के पास से नकद राशि प्राप्त नहीं हुई है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर