Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारकहासुनी के बाद जहर खाने वाले बुजुर्ग की मौत

कहासुनी के बाद जहर खाने वाले बुजुर्ग की मौत

बेटे ने कहा कोई विवाद नहीं हुआ था

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। परिवार में भाई और भतीजों से मामूली कहासुनी होने के बाद बुधवार रात जिस बुजर्ग ने कीटनाशक पी लिया था गुरु वार रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे ने कहा पिता ने बेवजह टेंशन ले लिया।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर-उडाना के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग तोलाराम पिता रामदायमा ने बुधवार रात कीटनाशक पी लिया था। इस बारे में काफी देर तक उन्होंने किसी को बताया भी नहीं रात में उन्हें घबराहट और उल्टी हुई तो गांव के डॉक्टर को बताया। तो क्लिीनिक पर उन्होंने डॉक्टर से कहा कि कीटनाशक दवाई पी ली है। इस पर डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी। गुरुवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर परिजन उन्हें सुबह 9 बजे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान रात 8 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक तोलाराम के बेटे भय्यू ने बताया कि चाचा से कोई विवाद नहंी हुआ। छोटी मोटी 8 दिन पहले कहासुनी जरूर हुई थी। भय्यू ने कहा कि दो दिन से जिला अस्पताल में चाचा समंदर सिंह और चचेरे भाई राजेश और तेजकरण सभी सेवा में लगे हुए हैं। पत्नी पूनम दायमा ने कहा कि पति का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा था वे कुछ दिनों मन ही मन बड़बड़ा रहे थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर