युवक की मौत का खुलासा, अवैध संबंध में हत्या

पति-पत्नी ने तीसरी मंजिल से दिया था युवक को धक्का
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज.हरसिद्धी मंदिर के पास स्थित गौंड बस्ती की मल्टी की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद युवक की मृत्यु हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। आसपास के लोगों के बयान और शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने नृसिंहघाट कालोनी ई ब्लाक में रहने वाले दंपत्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में लिया है।

यह था मामला
राम भाबर पिता शंभू भाबर 27 वर्ष निवासी महूड़ीकलां सारंगी झाबुआ की लाश गोंड बस्ती मल्टी के पीछे गंदी गली में पड़ी मिली थी। इसकी सूचना पुलिस को दीपक कहार ने दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों के बयान दर्ज किये साथ ही राम भाबर के परिजनों को सूचना देकर पिता शंभू से शव की शिनाख्त भी कराई और शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया था।
शार्ट पीएम में थी हत्या की आशंका
पुलिस ने राम भाबर के शव का पोस्टमार्टम कराया जिसकी शार्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राम के सिर, लंग्स व स्पेलीन में गंभीर घाव थे। इन्हीं चोंटों के कारण राम की मृत्यु हुई। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर स्पष्ट हुआ था कि राम की चप्पलें तीसरी मंजिल की छत पर रखी थीं। उसके पेंट का बटन व चैन खुले हुए थे।
उपरोक्त साक्ष्य राम की हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। वहीं जिस मल्टी के नीचे से राम की लाश बरामद हुई उसमें गंगाबाई रहती थी जहां राम का आना जाना था। आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि रात में गंगाबाई के घर से लड़ाई की आवाजें आ रही थीं।
दंपत्ति हिरासत में, मोबाइल जब्त किया
पुलिस ने राम भाबर की हत्या के मामले में गंगाबाई व उसके पति बिरजू को हिरासत में ले लिया है। गंगाबाई ने 4 अगस्त की सुबह गंदी गली में पड़े राम के शव को सीधा कर उसमें रखा मोबाइल निकाला था जिसे आसपास के लोगों ने भी देखा था। उक्त मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है।
ऐसे खुला हत्या का राज
राम भाबर होटल पर काम करता था। उसी होटल पर गंगाबाई भी काम करती थी। दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से अवैध संबंध थे और राम का गंगाबाई के ई ब्लाक नृसिंहघाट कालोनी स्थित मकान पर आना जाना था। राम भाबर 4 अगस्त की रात भी गंगाबाई के घर पहुंचा था। इस दौरान महिला का पति घर पर नहीं था।
देर रात जब गंगाबाई का पति बिरजू पिता नारायण घर पहुंचा तो उसने दोनों को देखा और विवाद शुरू हो गया। इस दौरान मोबाइल को लेकर भी कहासुनी होने लगी। इसी विवाद का शोर आसपास के लोगों ने सुना था। तीनों लोग लड़ते हुए मल्टी की तीसरी मंजिल पर पहुंचे। यहां गंगाबाई और उसके पति बिरजू ने राम भाबर को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया जहां से जमीन पर गिरने के बाद राम की मृत्यु हो गई।









