Advertisement

सिंहस्थ के लिए सीएसआर फंडिंग से जनसुविधाएं जुटाने की प्लानिंग, बैठक में लिए गए निर्णय

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में अंडरग्राउंड केबलिंग के निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ के लिए कई जनसुविधाएं बड़ी निजी कंपनियों के सीएसआर फंड से जुटाने की तैयार भी प्रशासन कर रहा है। इसके लिए एक समन्वयक अधिकारी नियुक्त करने की भी प्लानिंग की गई है। सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय सभागृह में आगामी सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए चल रहे निर्माण कार्यों और कार्ययोजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, यूडीए सीईओ संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा, एमपीईबी (मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी) के अधिकारियों ने भाग लिया।

अंडरग्राउंड विद्युत केबलिंग

Advertisement

कार्ययोजनाओं में अंडरग्राउंड विद्युत केबलिंग के कार्य पर विशेष रूप से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पीएम गतिशक्ति पोर्टल

Advertisement

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी संबंधित कार्यों की जानकारी को पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि परियोजनाओं की प्रगति और समन्वय को ट्रैक किया जा सके।

सीएसआर फंडिंग और समन्वय

बैठक में सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) फंडिंग से किए जाने वाले सिंहस्थ कार्यों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सीएसआर फंडिंग से किए जाने वाले कार्यों के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त करने पर भी सहमति प्रदान की गईं।

Related Articles