लाखों रुपए के पार्सल लेकर निकला डिलेवरी बाय लापता

उज्जैन। महाकाल वाणिज्य केन्द्र में संचालित ग्रीन टेक लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रा.लि. का डिलेवरी बाय लाखों का सामान लेकर गया और सामान डिलेवर किये बिना लापता हो गया। उसकी रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि हिमांशु पिता देवेन्द्र सिंह भाटी निवासी गुरूकृपा कॉलोनी इंदौर द्वारा महाकाल वाणिज्य केन्द्र में ग्रीन टेक लॉजिस्टिक सर्विसेज के नाम से कंपनी संचालित की जाती है। कंपनी द्वारा ऑनलाइन बुक होने वाले आर्डर की डिलेवरी की जाती है।

सोमवार को कंपनी का डिलेवरी बाय सरजीत 3.50 लाख के 31 पार्सल लेकर डिलेवरी के लिये निकला लेकिन सरजीत ने न तो सामान लोगों तक पहुंचाया और न ही वापस लौटकर कंपनी आया। उससे संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन कोई पता नहीं चलने पर हिमांशु ने थाने पहुंचकर अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया।









