बिनोदालय से मिट्टी की टेस्टिंग शुरू, 8 पियर्स की जगह होगी बोरिंग
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। फ्रीगंज में नया ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। फिलहाल ठेकेदार कंपनी ने पियर्स की डिजाइन बनाने के लिए सॉइल टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसके आधार पर डिजाइन तैयार होगी। मुख्यालय से इसे मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जा सकेगा। इस कारण सॉइल टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
फ्रीगंज में पुराने ब्रिज के समानांतर नया ब्रिज बनाने की योजना है। इसे अब 20.40 मीटर चौड़ा बनाने की योजना तैयार की गई है। चामुंडा माता मंदिर तरफ से ब्रिज शुरू होगा जो टॉवर की ओर जाने वाले मार्ग से जुड़ेगा। फोरलेन ब्रिज बनाने के लिए बंद पड़े बिनोद मिल की जगह पर बने आवासीय क्वार्टर बिनोदालय को भी तोड़ा जाएगा।
इसमें रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए जा चुके हैं। साथ ही कंपनी ने बिनोदालय के पास बोरिंग का काम शुरू कर दिया है जिससे कि सॉइल टेस्टिंग की जा सके। ब्रिज की योजना में रेलवे के हिस्से को छोड़कर कुल आठ पियर्स बनाए जाएंगे। इसकी रिपोर्ट के आधार पर डिजाइन तैयार की जाएगी। इस डिजाइन को भोपाल में मुख्यालय को भेजा जाएगा। इसकी मंजूरी में थोड़ा वक्त लग सकता है।
जल्द खाली होगी ब्रिज की राह!
ब्रिज का निर्माण अब बिनोदालय के मकानों के ऊपर से होगा। इस कारण इन मकानों को खाली कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रशासन ने सभी रहवासियों को नोटिस थमा दिए हैं। कुछ लोग इसका विरोध कर सकते हैं, लेकिन ब्रिज निर्माण की राह में वे बाधा नहीं बन सकेंगे। सरकार स्वयं इसके निर्माण में पूरी ताकत लगा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और उनके निर्देश पर ही ब्रिज की दिशा बदलकर बिनोदालय तरफ की गई है ताकि कम खर्च में अच्छा और उपयोगी ब्रिज बन सके।