कंपनी से 9 लाख का बीमा लेने के बावजूद 5 महीने में नहीं दी गाड़ी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बडऩगर रोड स्थित तिरूपतिधाम के श्रीकांताचार्यजी महाराज की क्रिस्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से आगर रोड स्थित कैरेंस सर्विस सेंटर पर पड़ी है, उक्त सर्विस सेंटर ने रिलायंस कंपनी से 9 लाख का बीमा लिया बावजूद इसके 5 महीने बाद भी गाड़ी अब तक नहीं लौटाई, पहले महाराजश्री से 10 से 15 हजार बीमे के बावजूद अलग से देने की बात कही, और अब 24 हजार की मांग की, महाराजश्री ने चेक से भुगतान करने को कहा तो सर्विस सेंटर वालों ने नगद रूपए मांगे, वृध्द महाराजश्री ने सर्विस सेंटर वालों से परेशान होकर गाड़ी सर्विस सेंटर पर ही छोड़ दी वहीं रिलायंस कंपनी, मुकेश अंबानी को भी मेल के जरिये शिकायत दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल श्री श्रीकांताचार्यजी महाराज ने किया क्रिस्टो 7 सीटर एक वर्ष पूर्व करीब 18 लाख में खरीदी थी। जिसका बीमा रिलायंस कंपनी से हुआ था। गाड़ी क्रमांक एमपी 13 जेडजी 2368 गाड़ी महाराजश्री के सेवक मनोज तिवारी चलाते हैं, जिनसे 30 जून को मुल्लापुरा और चिंतामन ब्रिज के बीच में दुर्घटना हो गई थी। दुर्घटना के बाद से करीब एक महीना पुलिस कार्रवाई में बीता और गाड़ी आगर रोड स्थित किया करैंस सर्विस को सुधार के लिए दे दी। कंपनी की ओर से सुधार के लिए 6 से 7 लाख खर्च बताया था जो बीमा को भुगतान करना था। वहीं किया करैंस ने रिलायंस से इसका खर्च बीमा से 9 लाख का मांगा।
साथ ही महाराजश्री से कहा कि बीमा से राशि प्राप्त होने के बावजूद आपको करीब 10 से 15 हजार अतिरिक्त देना होगा। 25 दिन बीमा पास होने में लग गए उसके बाद से अब तक करीब 4 महीने बाद भी गाड़ी नहीं दी। सर्विस सेंटर से फोन आया कि 24 हजार देने होंगे। तब उन्होंने कम कर कहा 21 हजार तो देना ही होंगे। महाराजश्री ने 21 हजार का चेक सर्विस सेंटर पर दिया तो सर्विस सेंटर पर चेक से पेमेंट नहीं लिया कहा कि नगद देना होंगे। उम्रदराज महाराजश्री तथा उनके सेवक मनोज तिवारी सर्विस सेंटर द्वारा दी जा रही प्रताडऩा से परेशान होकर गाड़ी सर्विस सेंटर पर ही छोडक़र आ गए, वहीं मामले की शिकायत रिलायंस कंपनी तथा मुकेश अंबानी को मेल द्वारा की गई।
बीमा के नाम पर ठगी करने का लगाया आरोप
श्री श्रीकांताचार्यजी महाराज ने कहा कि गाड़ी में गेट, चक्का, बोनट क्षतिग्रस्त हुए हैं, प्रायवेट गैरेज पर संपर्क किया तो बताया कि 2 से 3 लाख से ज्यादा खर्च नहीं आएगा। बावजूद इसके किया कैरेंस आगर रोड़ ने रिलायंस को ठगते हुए 9 लाख की बीमा राशि मांगी, उस पर हमसे भी 10 हजार की बजाए 21 हजार मांग रहे, चेक से पेमेंट नहीं ले रहे, इसका सीधा मतलब है कि किया कैरेंस बीमा और सर्विस के नाम पर ठगी कर रहे हैं। जबकी एक साल का बीमा 46 हजार 337 रुपए का होता है जो हर वर्ष भुगतान किया जा रहा है।