मध्यप्रदेश में होंगे 230 करोड़ के विकास काम, दो संग्रहालयों का किया लोकार्पण

जनजातीय गौरव दिवस पर जनजातीय परिवारों का गृह प्रवेश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भोपाल/धार। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के लिए 229.66 करोड़ के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान धार और शहडोल में आदिवासी समुदाय से जुड़े कार्यक्रमोंं में हिस्सा लिया।
देव दीपावली के दिन 11 हजार जनजातीय परिवारों को अपने घर में प्रवेश करवाया गया है। इस दौरान पीएम ने मप्र के छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय और जबलपुर के राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह संग्रहालय का लोकार्पण किया। सीएम सीएम ने ऐलान किया कि अब बाणसागर परियोजना का पानी जल्द शहडोल जिले को भी मिलेगा।









